img-fluid

रोहित के शतक और विराट के अर्धशतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

October 25, 2025

नई दिल्ली: भारत (India) ने अंतिम वनडे (ODI) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा वहीं विराट कोहली ने वनडे करियर का 75 वां अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 9वीं सेंचुरी जड़ी. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 50वां शतक जड़ा. इस जीत के बावजूद भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में भारत को हराकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर लिया था. हालांकि तीसरे और अंतिम वनडे में रोहित और विराट की शानदार पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया.


ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 38.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान शुभमन गिल ने 26 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है. रोहित ने 125 गेंदों पर 121 रन बनाए जिसमें 13 चौके 3 छक्के शामिल थे जबकि कोहली ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. विराट ने सात चौके जड़े. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गिल को हेजलवुड ने आउट किया.

रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े. भारत ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में हराया है. रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में वनडे में यह छठा शतक है जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का इस फॉर्मेट में सर्वाधिक है. विराट कोहली ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Share:

  • 22 फीट लंबा, 11 फीट चौड़ा... जानें कैसा होगा राम मंदिर पर लहराने वाला केसरिया ध्वज

    Sat Oct 25 , 2025
    लखनऊः प्रभु श्रीराम (Lord Shri Ram) की नगर अयोध्या (Ayodhya) एक बार फिर सजने वाली है और राजनेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. क्योंकि ठीक प्राण-प्रतिष्ठ कार्यक्रम की ही तरह राम मंदिर (Ram Temple) में एक और बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम है, राम मंदिर पर ध्वज स्थापना (Flag Raising) की. प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved