
नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने शानदार करियर के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया। टी20 प्रारूप को दोनों पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब उनके वनडे (ODI) में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, रोहित और कोहली के बिना भी भारतीय टेस्ट टीम ने बल्लेबाजी मोर्चे पर किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं किया।
भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। विश्व कप में अभी दो साल हैं। ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली तब तक खेल पाएंगे। उस समय तक रोहित 40 और कोहली 39 वर्ष के हो जाएंगे। टीम में बने रहने के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन से समर्थन हासिल करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित से जल्द ही कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है ताकि शुभमन गिल को 2027 विश्व कप की तैयारी में 50 ओवरों के प्रारूप का अगला कप्तान बनाया जा सके।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि सफेद गेंद प्रारूप के इन दोनों दिग्गजों के पास अभी भी काफी ऊर्जा और अनुभव बचा है। उनका कहना है कि वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की विशेषज्ञता, शुभमन गिल और पूरी टीम इंडिया के लिए विश्व कप से पहले बेहद अहम साबित होगी। सुरेश रैना ने कहा कि फिलहाल भारत के पास वनडे क्रिकेट में पहले और तीसरे स्थान पर भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं हैं, खासकर लक्ष्य का पीछा करते समय। रैना ने कहा, ‘रोहित और विराट का अनुभव बेहद अहम है। सीनियर खिलाड़ियों का जूनियर्स के साथ जुड़े रहना जरूरी है। शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है।’
रोहित और कोहली को पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। हिटमैन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खिताब जीता। रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली। रैना ने आगे कहा, ‘उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, विश्व कप जीते हैं। विराट ने पिछला आईपीएल भी जीता। अपने करियर में उन्होंने जो शानदार नेतृत्व दिखाया है, उसके लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved