img-fluid

रोनाल्डो पर 2 मैच का बैन और लाखों का जुर्माना लगा, जानिए वजह

November 23, 2022

नई दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portugal’s star footballer Cristiano Ronaldo) फिलहाल कतर में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि इस बीच उन्हें बुरी खबर मिली है क्योंकि इंग्लैंड के फुटबॉल एसोसिएशन (football association of england FA) ने उनपर 49 लाख रुपए का जुर्माना और दो मैचों का बैन लगाया है.

रोनाल्डो को यह सजा इस साल अप्रैल में फैन के साथ गलत व्यवहार करने के लिए दी गई है. अप्रैल महीने में मैच के दौरान हार के बाद जब वह लौट रहे थे तब उन्होंने एक फैन के हाथ में मौजूद फोन को हाथ मारकर गिरा दिया. इसके लिए रोनाल्डो की भी निंदा हुई थी. रोनाल्डो ने फिर सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगी थी.


हालांकि इसके बावजूद उन पर कार्रवाई की गई है. एफए ने उनपर 50000 पाउंड यानि लगभग 49 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उनपर दो मैच का बैन भी है. इससे लगभग 24 घंटे पहले ही रोनाल्डो ने ऐलान किया था उन्होंने और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है.

ब्रिटेन के पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिए गए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे से क्लब के अधिकारी काफी नाराज थे. रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है और ऐसे में विश्वकप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा.

Share:

  • NIA की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार

    Wed Nov 23 , 2022
    नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. उस पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. असल में बिश्नोई के आतंकवाद से भी कनेक्शन (connection with terrorism) जुड़ रहे थे, कई तरह के इनपुट सामने आ रहे थे. उसी मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved