img-fluid

रोनित बोस रॉय कलर्स के रोचक नये क्राइम ड्रामा ‘इंडिया’ज मोस्टल सनसनीखेज कहानियाँ’ को होस्टक करेंगे

March 22, 2022

शांति और सौहार्द्र (peace and harmony) के लिये प्रयास करने वाले हर समाज में हकीकत का एक काला पहलू होता है, जो अपराधों से भरा होता है। हमें समाचार और सोशल मीडिया (social media) पर कई अपराधों की जानकारी मिलती है, लेकिन फिर भी ऐसे कई उत्तेंजनापूर्ण अपराध होते हैं, जिनकी कहानियाँ अनकही रह जाती हैं। कलर्स अपने नये क्राइम शो ‘इंडिया’ज़ मोस्टण सनसनीखेज (India’s Most Sensational) कहानियाँ’ के साथ ऐसी ही कहानियों पर रोशनी डालने के लिए तैयार है! इस शो को भारतीय टेलीविजन के चर्चित चेहरे रोनित बोस रॉय होस्टथ करेंगे। यह शो 65 एपिसोड्स की एक दिलचस्प सीरीज लेकर आ रहा है, जो हमारे देश में होने वाले अपराधों की एक श्रृंखला दिखाती है। इसमें ऑनर किलिंग्स , सनक में होने वाले अपराध, विभिन्नर कारणों से होने वाले पारिवारिक विवादों से जुड़े अपराध, यौन शोषण, सोशल मीडिया के चलते होने वाले ‘आधुनिक अपराध’, आदि।



इस शो के होस्टअ बनने के बारे में रोनित बोस रॉय ने कहा, “ऐसे दमदार कॉन्सेपप्ट वाले शो को होस्टक करने का मौका मिलना मेरे लिये सम्माडन की बात है। कलर्स का ‘इंडिया’ज़ मोस्टर सनसनीखेज कहानियाँ’ असल जिन्दमगी की घटनाओं पर आधारित और आत्माै को झकझोरने वाली अपराध कथाओं पर रोशनी डालता है। इस शो में इसके मंत्रमुग्ध करने वाले एपिसोड के दम पर हमारे समाज के पीछे छिपी बेहद दिल दहलाने देने वाली हकीकत को उजागर करना है। इन कहानियों को बयां करने से मुझे इनके साथ गहराई से जुड़ने का मौका मिला है। हमारे दर्शकों के बीच जागरूकता लाने की इस पहल के लिये कलर्स की तारीफ की जानी चाहिये। इससे दर्शकों का सही मनोरंजन भी होगा।”

Share:

  • दिल्ली नगर निगम को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या करने वाली है मोदी सरकार

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की मीटिंग में आज दिल्ली के तीनों नगर निगमों (MCD Unification News) को एक करने की मंजूरी दे दी गई। 2012 में नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांट दिया गया था। इसे तीन निगमों दक्षिण एमसीडी, उत्तर नगर निगम और पूर्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved