मुंबई (Mumbai)। कुछ दिन पहले गोवा में दूसरी शादी करने वाली एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) की बेटी पढ़ाई के लिए विदेश गई है। अभिनेता, उनकी पत्नी और मां अपनी बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। देखा गया कि बेटी के साथ आए सभी लोग भावुक हो गए।रोनित रॉय की बेटी का नाम एडोर रॉय है। वह 18 साल की है। एडोर अपनी उच्च शिक्षा के लिए विदेश गई हैं। रोनित रॉय, उनकी पत्नी नीलम, बेटा अगस्त्य और उनकी मां उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। एडोर को विदेश जाने के लिए अलविदा कहते वक्त उन सभी की आंखों में आंसू थे। इस परिवार का वीडियो पैपराजी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एडोर ने गले मिलकर सभी का स्वागत किया और भावुक हो गईं। वहीं, एडोर रोनित और नीलम की बड़ी बेटी हैं। उनका एक छोटा बेटा है उसका नाम अगस्त्य है। कुछ दिनों पहले अपनी 20वीं शादी की सालगिरह के मौके पर रोनित और नीलम ने गोवा में दोबारा शादी की। उनकी शादी में मां और उनका बेटा भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved