मुंबई। रोनित रॉय (Ronit Roy) ने वैसे तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकन उन्हें बड़ी पहचान मिली टीवी (TV Sho) शोज से। रोनित ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोनित को टीवी का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक कहा गया है। अब रोनित ने बताया कि कैसे इस टैग के मिलने के बाद से उनकी लाइफ ही बदल गई।
क्या बोले रोनित
रोनित ने कहा कि उन्हें काफी गर्व फील होता है जब लोग उन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहते हैं। इससे मेरी पूरी लाइफ बदल गई है। हम पेट्रोल और बाकी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन जब मैं टीवी पर आया तब मुझे कहा गया टीवी का अमिताभ बच्चन। एक दिन मैं और मेरी पत्नी नीलम कहीं जा रहे थे और हम इस बारे में बात कर रहे थे। अब उससे क्या था कि एक पॉजिटिव प्रेशर पड़ रहा था। मैंने सोचा कि आप अपनी आदतें बदलो और उनको फॉलो करो। आपसे कोई गलती ना हो जाए जो उन पर रिफ्लेक्ट ना करे। आप ऐसा कोई काम नहीं करो। टर्निंग पॉइंट यह आया कि मेरी आदतें बदल गईं।
क्या आदतें बदल गईं
रोहित से फिर पूछा गया कि आदतों को वह बदलना चाहते थे तो उन्होंने कहा, ‘मैंने वो सब किया तो हर लड़का अपने यंग दिनों में करता है, ड्रग्स के अलावा। मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए। मैं ड्रिंक करता था, लेकिन अब नहीं करता हूं। मैं सेट पर कभी लेट नहीं गया। फिर कुछ बुरी आदतें आपकी सोच में होती है, जैसे कि जलन तो ये सारे बदलाव मेरे में तबसे आए जबसे उनके नाम से मुझे कम्पेयर किया गया। बड़ा आदमी कैसा होता है? उनके जैसे होता है? तो वो बातें तो लेकर आओ।’
प्रोफेशनल लाइफ
रोनित की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म मां में नजर आए हैं जिसमें काजोल लीड रोल में थीं। फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। फिलहाल वह टीवी शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में नजर आ रहे हैं जिसमें उनका किरदार है महाराज सोमेश्वर है। शो में उनके अलावा उर्वा सावालिया, अभिनव शर्मा समेत कई एक्टर्स हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved