
नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के मनाली में जिपलाइन राइड(Zipline Ride) के दौरान रस्सी टूटने से महाराष्ट्र (Maharashtra)के नागपुर की 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल (seriously injured)हो गई। परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने रविवार को यह बताया कि पिछले सप्ताह हुए इस हादसे के बाद से बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, त्रिशा बिजवे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थी। जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूट गई, जिससे वह नीचे पत्थरों पर गिर गई। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जिपलाइन की रस्सी टूटने के बाद बच्ची चट्टानों पर नीचे गिरती दिखती है।
🚨safety cable breaks and a girl doing #Zipline falls from 30 feet and gets seriously injured in #Manali.
Adventure sports in India has always a been Unregulated & Unsafe ‼️
P.S : I don’t understand the whole point of risking own life doing these adventure sports like… pic.twitter.com/QlLZnxCU4O
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 15, 2025
परिवार से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि त्रिशा की हड्डियां टूट गई हैं और कुछ दिन पहले उसकी सर्जरी भी हुई है। त्रिशा के पिता प्रफुल्ल बिजवे ने बताया कि फिलहाल उनकी बेटी की हालत स्थिर है।
अधिकारियों के अनुसार, त्रिशा जिपलाइन के बीच में थी, इसी दौरान हार्नेस की रस्सी टूट गई। वह करीब 30 फुट की ऊंचाई से चट्टानों से भरी खाई में गिर गई। इससे उसे गंभीर चोटें आईं।
लड़की को तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में रेफर कर दिया गया। बाद में उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। अब वहीं उसका इलाज चल रहा है। मनाली के पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved