
इंदौर। भोपाल में कल नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति, अध्यक्ष, स्पीकर व पार्षदों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने स्वच्छता व वॉटर प्लस में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के चलते इंदौर निगम के महापौर और आयुक्त को सम्मानित करते हुए प्रशंसा-पत्र सौंपे। वहीं इंदौर सहित 14 शहरों में रोप-वे प्रोजेक्ट अमल में लाने और 770 करोड़ रुपए की राशि शहरी सडक़ों के निर्माण के लिए देने की घोषणा भी की। वहीं ट्रेंचिंग स्थित गोवर्धन प्लांट को नवाचार का प्रतीक बताते हुए सभी शहरों में दीनदयाल रसोई शुरू करने की भी बात कही।
इंदौर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में चुने हुए पार्षद, सभापति बस में बैठकर भोपाल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महापौर और आयुक्त प्रतिभा पाल को सम्मानित भी किया। विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की सडक़ों के पुर्ननिर्माण के लिये 770 करोड़ रूपये दिये जाएंगे। नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के रिक्त पदों पर सशक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पद-स्थापना की जाएगी। सफाई कर्मचारियों के लिये समूह बीमा योजना में दुर्घटना जनित मृत्यु पर अब 2 लाख के स्थान पर अब 5 लाख रूपये मिलेंगे। भवन विहीन नव गठित 35 नगरीय निकायों को 1-1 करोड़ रूपये की राशि भवन निर्माण के लिये दी जाएगी। इन्हें अधोसंरचना विकास के लिये भी 80-80 लाख रूपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्त्योदय दीनदयाल रसोई योजना सभी शहरों में शुरू की जाएगी। अमृत योजना में 12 हजार 800 करोड़ रूपये शहरों में हर घर जल की उपलब्धता और स्वीकृत सीवरेज परियोजनाओं के लिये शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन में 14 शहरों में रोप-वे का निर्माण किया जाएगा।
हर रोज एक पौधा – अब तक 1852 लगा दिए
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा रोपने का संकल्प लिया गया है। वे अगर भोपाल से बाहर रहते हैं तब भी इस परम्परा को निभाते हैं। कल उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे भी एक पौधा जरूर लगाया करें। 23 फरवरी से अभी तक उन्होंने 1852 पौधे विभिन्न स्थानों पर रोप दिए हैं। वे जहां भी रहते हैं एक पौधा जरूर लगाते हैं। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने की बात भी कही।
इंदौर की तर्ज पर पूरे प्रदेश को करेंगे कचरा मुक्त – 5 हजार करोड़ होंगे खर्च
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ एक बार फिर करते हुए कहा कि जब इंदौर लगातार 6 बार देश का स्वच्छता का नम्बर वन शहर बन सकता है तो अन्य नगर निगम भी इस दिशा में प्रयास कर सकते हैं। सभी शहरों को कचरा मुक्त करने के लिए 5 साल में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। अमृत योजना के तहत 12 हजार 800 करोड़ रुपए शहरों में हर घर जल की उपलब्धता और मंजूर सीवरेज प्रोजेक्ट में खर्च किए जाएंगे। महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों के मानदेय भी लगभग दो गुने कर दिए हैं। वहीं अधिक राजस्व अर्जित करने वाले नगरीय निकायों को प्रोत्साहन अनुदान के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। शहरों में बढ़ रहे यातायात से निपटने के उपाय भी करने की बात मुख्यमंत्री चौहान ने कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved