img-fluid

राहुल के यात्रा में जाने के पहले रूट होगा तय

October 26, 2022

बुरहानपुर से लेकर आगर से राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा

इन्दौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हैं। अभी तक जो शेड्यूल चल रहा है, उसके मुताबिक राहुल गांधी 20 नवम्बर को प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे और नवम्बर के आखिरी सप्ताह में इंदौर आ जाएंगे। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दल रूट फाइनल करने में जुटा हुआ है, वहीं कुछ नेता तेलंगाना भी जा रहे हैं, ताकि अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां की जा सकें।


प्रदेश में राहुल गांधी कुल पौने चार सौ किलोमीटर का सफर तय करके यहां से राजस्थान की ओर जाएंगे। इंदौर जैसे बड़े शहर में उनकी यात्रा का स्वागत करने की जोरदार तैयारी की जा रही है। चूंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए यहां के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय को जानकारी भेजी गई है, ताकि राहुल की स्पीच में यहां के मुद्दे शामिल हो सकें। पिछले दिनों राहुल की टीम को इंदौर में तीन रूट का विकल्प सौंपा था। हालांकि अभी तक रूट फाइनल नहीं हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा का रूट तो फाइनल है, लेकिन बारीकी से इस रूट का अध्ययन किया जाना है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं का एक दल कल रवाना हो रहा है। ये लोग दो दिन तक पूरे रूट की जानकारी लेंगे और वहां के स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। 30 अक्टूबर को यही दल तेलंगाना पहुंचेगा, जहां वर्तमान में गांधी की यात्रा चल रही है।  यात्रा में गांधी के साथ चलने वाले नेताओं के ठहरने, भोजन आदि को लेकर भी चर्चा होगी। इसके बाद जिलास्तर पर जवाबदारियों का बंटवारा होगा।

इन नेताओं को मिली है जवाबदारी

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इंदौर के नेताओं के साथ प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को यात्रा की तैयारियों की जवाबदारी सौंपी है। इनमें पूर्वमंत्री पीसी शर्मा, सज्जनसिंह वर्मा, मुकेश नायक, जीतू पटवारी प्रमुख हैं, वहीं विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, रवि जोशी और इंदौर के संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी भी शामिल हंै। यात्रा में इन्हीं नेताओं को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी जाएगी।

Share:

  • अगली महामारी की तैयारी कर रहा भारत, NTAGI चीफ ने बताया सरकार का प्लान

    Wed Oct 26 , 2022
    नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना के कहर को देखते हुए अब भारत सरकार ने अभी से अगली संभावित महामारी की तैयारी शुरू कर दी है. एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत ने पहले से ही ‘अगली महामारी’ की तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार संभावित रोगजनकों यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved