img-fluid

रॉयल एनफील्ड जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपनी नई धाकड़ मोटरसाइकिल, दमदार इंजन के साथ मिलेगा बहुतकुछ

October 03, 2022

नई दिल्ली । लंबे समय में भारतीयों(Indians) को बुलेट चलाना पसंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार (Indian market) में दमदार इंजन के साथ स्क्रैम्बलर 650 को पेश कर सकती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर काफी काम किया है। जिसके बाद इसका लुक, इंजन बेहतर हो गए हैं।

डिजाइन है बेहतरीन
मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की ओर से स्क्रैम्बलर 650 को भारत में पेश किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मोटरसाइकिल में टियरड्रॉप डिजाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके लुक पर कंपनी ने काफी मेहनत की है। जिसका नतीजा है कि मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा है।



कैसा होगा इंजन
नाम के मुताबिक ही मोटरसाइकिल का इंजन 650 सीसी का होगा। ये 648 सीसी पैरलल ट्विन इंजन होगा। इस इंजन को कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी मोटरसाइकिल में भी देती है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 47 बीएचपी और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कैसे होंगे फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा ड्यूल चैनल एबीएस, यूएसडी फोर्क्स, ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड लाइट्स, सिंगल पीस सैडल जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल को अगले साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लिए आधिकारिक एलान नहीं किया है।

Share:

  • मौसम विभाग का अलर्ट जारी, कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

    Mon Oct 3 , 2022
    नई दिल्ली। वैसे तो देश से मानसून अब विदाई की ओर है, लेकिन इसके बाद भी कहां कब बारिश हो जाए कहा नहीं जा सकता । ऐसे ही एक बार फिर मौसम विभाग (weather department) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved