
रतलाम से डीआरएम ने जारी किए निर्देश… यात्रियों की कतार लगाई… कमर्शियल विभाग करता रहा जांच
छठ महोत्सव के कारण ट्रेनों में भारी भीड़
इंदौर। बिहार (Bihar) में छठ महोत्सव (Chhath Festival) पर अपने घर जाने के लिए इंदौर (Indore) सहित आसपास के यात्रियों की ट्रेनों में भारी भीड़ है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि इसे नियंत्रित करने के लिए कल इंदौर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) नियुक्त कर यात्रियों को कतार बनाकर ट्रेन में सवार किया गया। इस दौरान विशेष बल पूरे समय स्टेशन पर व्यवस्था संभालते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर से बिहार के लिए सिर्फ दो ही ट्रेन संचालित होती है। पहली इंदौर-पटना एक्सप्रेस और दूसरी इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस। एक ट्रेन सप्ताह में दो दिन और दूसरी तीन दिन ही चलती है। दोनों ही ट्रेनों के नियमित न होने के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, खासतौर पर त्यौहार के समय। इस समय बिहार में छठ महोत्सव की धूम है। छठ पूजा के लिए बिहार के लोग अपने घर लौटने के लिए इन्हीं ट्रेनों पर निर्भर हैं। कल इंदौर से जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस में इसी कारण यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी तैनात नजर आई। ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म पर यात्रियों को कतार में लगाया गया। ट्रेन आने पर विशेष बलों के मार्गदर्शन में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया।
डीआरएम ने जारी किए निर्देश
ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले ही रतलाम से डीआरएम ने विशेष निर्देश जारी किए थे। इसमें यात्रियों को क्यू में बैठाने की व्यवस्था, प्रॉपर अनाउंसमेंट द्वारा मार्गदर्शन, वाणिज्य विभाग का चेकिंग स्टाफ एवं पर्यवेक्षक तैनात करना और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व जीआरपी के जवान मुस्तैद ड्यूटी पर रहने की बातें शामिल थीं।
त्योहार स्पेशल ना मिलने से यात्री परेशान
इंदौर से बिहार के लिए दो ही ट्रेन होने के कारण रेलवे द्वारा अक्सर त्योहार के समय त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, लेकिन इस बार ऐसी कोई ट्रेन शुरू नहीं की गई। इंदौर-पटना एक्सप्रेस जहां सप्ताह में सिर्फ दो दिन सोम और बुधवार को चलती है, वहीं इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु और शनिवार को संचालित होती है। लंबे समय से इन ट्रेनों को नियमित किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस बार त्योहार स्पेशल ट्रेन भी ना चलने के कारण यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved