
युवक ने की वीडियो रिकार्डिंग तो मानी गलती, अक्सर रात में कर्मचारी करते हैं अवैध वसूली
इंदौर। एयरपोर्ट (Airport) पर एक बार फिर से वाहन चालकों से पार्किंग (Parking) के नाम पर अवैध वसूली (Illegal Recovery) शुरू हो गई है। कल रात एक युवक से जब तय राशि से ज्यादा राशि मांगी गई तो उसने पार्किंग के कर्मचारी का वीडियो बना लिया। इस पर कर्मचारी ने माफी मांगी और 20 रुपए ही लिए। बताया जाता है कि रात में अक्सर कर्मचारी इस प्रकार की गड़बड़ी करते हैं।
कल रात चिन्मय अपने माता-पिता को लेने एयरपोर्ट गए थे । उन्होंने अपनी गाड़ी पार्किंग में पार्क की और जब बाहर निकलने लगे तो पार्किंग में मौजूद कर्मचारी ने उसने 50 रूपए मांगे। चिन्मय का कहना था कि नियमानुसार 20 रुपए होते हैं। इस पर कर्मचारी अड़ गया और 50 रुपए पार्किंग शुल्क देने की बात कही। चिन्मय ने जब इसकी वीडियो रिकार्डिंग (Video Recording) की और कर्मचारी से पूछा कि 50 ुरुपए क चार्ज कहां लिखा है। इस पर दूसरे पार्किंग कर्मचारी भी आ गए। चिन्मय ने कहा कि मैंने मशीन पर 20 रुपए देखे हैं। हालांकि बाद में शिकायत करने की बात पर पार्किंग कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकारी और कहा कि उनसे गलती हो गई है। चिन्मय ने कहा कि इस मामले में वे एयरपोर्ट अथॉरिटी से शिकायत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि अक्सर रात में इसी प्रकार की वसूली बिना रसीद के की जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved