img-fluid

ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार 9 लोगों के 9 लाख करवाए वापस

February 28, 2024

  • किसी को क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने तो किसी को लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगा

इंदौर। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन समय पहले शिकायत करने वाले कई लोगों के पैसे पुलिस वापस करवाने में सफल हो रही है। कल क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही 9 लोगों के 9 लाख रुपए वापस करवाए। यूं तो शहर में कई सालों से बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, लेकिन कुछ दिनों से ये वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस के पास रोज साइबर अपराध की 30 से 40 शिकायतें पहुंच रही हैं। इसके लिए पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी करती है, लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच में दर्ज शिकायतों में से 9 मामलों में ठगी के शिकार लोगों के पैसे वापस करवाने में सफलता मिली है।

ठगों ने किसी को आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बनकर तो किसी को क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा दिया, तो किसी को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी और अन्य जानकारी ले ली और उनके खाते साफ कर दिए। ठगों ने लोगों को दस हजार से डेढ़ लाख तक का चूना लगाया था, लेकिन समय रहते पुलिस के पास पहुंचने से पुलिस ने खाते ब्लॉक करवा दिए और उनका पैसा वापस आ गया। ठगी का शिकार हुए लोगों में 6 युवतियां हैं, जो पढ़ी-लिखी और सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं, लेकिन फिर भी ठगी का शिकार हो गईं।

Share:

  • नई ड्रेनेज लाइन बिछाने के चार पैकेजों में से एक का काम पूरा

    Wed Feb 28 , 2024
    शेष काम के लिए 31 मई का टारगेट इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 15 करोड़ की लागत से मध्य क्षेत्र के दर्जनों इलाकों मे ंवर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदलने का काम शुरू किया गया था, जिसके चलते जगह-जगह खोदी गई सडक़ों के कारण वाहन चालक और रहवासी भी परेशान हो रहे थे। चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved