img-fluid

‘RSS और माकपा लोगों के बारे में नहीं सोचते, यही मेरी सबसे बड़ी शिकायत’- राहुल गांधी

July 18, 2025

कोट्टायम। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)और माकपा लोगों के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई जनता (Public) के बारे में नहीं सोचता और उनसे नहीं जुड़ पाता तो वह नेता (Leader) नहीं बन सकता। शुक्रवार को राहुल गांधी केरल के कोट्टायम में राज्य के पूर्व सीएम ओमान चांडी की दूसरी पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल हुए।


राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरी संघ और माकपा से वैचारिक लड़ाई है, लेकिन मेरी सबसे बड़ी शिकायत ये है कि ये लोगों के बारे में नहीं सोचते। उनके मन में जनता के लिए कोई भावना नहीं है।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरी यही सबसे बड़ी शिकायत है कि अगर आप राजनीति में हैं तो लोग क्या सोचते हैं, उसे महसूस करें। उनकी बात सुनें और उन तक पहुंचने की कोशिश करें। लेकिन भारतीय राजनीति की त्रासदी है कि आज बहुत कम लोग हैं, जो असल में दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखते हैं।’

Share:

  • 'बंगलूरू भगदड़ जांच रिपोर्ट पर अगली कैबिनेट में होगी चर्चा', CM सिद्धारमैया का बयान

    Fri Jul 18 , 2025
    बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने बंगलूरू (Bengaluru) में जून में हुई भगदड़ की घटना पर बनी एकल सदस्यीय जांच आयोग (Single Member Inquiry Commission) की रिपोर्ट पर अगली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में चर्चा की बात कही है। इस घटना में 11 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved