
नई दिल्ली: एनसीईआरटी में सिलेबस बदलाव (Syllabus Changes) को लेकर मचे घमासान में अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की भी एंट्री हो गई है. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) जब-जब सरकार में आते हैं, तब तब इतिहास (History) बदलते हैं. उन्होंने कहा कि NCERT की किताब में यह सब कुछ बताना चाहिए. इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि विभाजन के बारे में झूठ बोला जाता है. आजादी के समय 98 फीसदी मुस्लिम वोट नहीं डालते थे. इतिहास को छिपाया जा रहा है और अपनी विचारधारा को बताया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved