img-fluid

RSS-BJP को संविधान चुभता है, इन्हें मनुस्मृति चाहिए, दत्तात्रेय होसबले के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

June 28, 2025

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ( Dattatreya Hosabale) द्वारा संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाने की वकालत करने के बाद देश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष लगातार RSS और BJP को घेर रहा है. इस क्रम में अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए.


दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा दत्तात्रेय होसबले ने कहा था कि 1976 में आपातकाल (Emergency) के दौरान ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को जबरन संविधान में जोड़ा गया और अब वक्त आ गया है कि इन्हें हटाया जाए. 42वें संशोधन के जरिए जोड़े गए ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द कृत्रिम हैं और उन्हें संविधान से हटाना चाहिए.

इसको लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “RSS का नकाब फिर से उतर गया. संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है. RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए. ये बहुजनों और गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं. संविधान जैसा ताक़तवर हथियार उनसे छीनना इनका असली एजेंडा है.

RSS ये सपना देखना बंद करे. हम उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे. हर देशभक्त भारतीय आख़िरी दम तक संविधान की रक्षा करेगा.”

संविधान नागरिकों के लिए संरक्षण कवच: चंद्रशेखर आजाद
आजाद राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि यह संविधान सभी नागरिकों के लिए एक संरक्षण कवच है. इसमें कोई संदेह नहीं कि 1976 में संशोधन के ज़रिए कुछ शब्द जोड़े गए, लेकिन संविधान की आत्मा कभी किसी पार्टी या विचारधारा की बंधक नहीं रही. बाबा साहब अंबेडकर ने भी कहा था कि अगर संविधान लागू करने वालों की नीयत साफ होगी, तो यह दुनिया का सबसे अच्छा संविधान साबित होगा.

Share:

  • इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला T20I आज, जियोहॉटस्टार नहीं…यहां देखें IND vs ENG मैच लाइव

    Sat Jun 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिया वुमेंस (India Women’s)वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस(England Women’s) 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज(T20I series begins) आज यानी, शनिवार 28 जून से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज(Nottingham’s Trent Bridge) में खेले जाने वाले मैच से होगा। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड के पास ही है, ऐसे में हरमनप्रीत कौर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved