
नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में नेता विपक्ष और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Tour) की शुरुआत की. बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये संविधान (Constitution) को बचाने की लड़ाई है. पूरे हिन्दुस्तान में आरएसएस-बीजेपी संविधान को मिटाने में लगे हैं. जहां भी चुनाव (Election) होता है वो जीतते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा के समय हमारा गठबंधन चुनाव जीतता है और उसके 4 महीने बाद बीजेपी का गठबंधन चुनाव जीतता है. जब हमने इसकी इंक्वायरी की तो पता चला कि एक करोड़ नए वोट पैदा कर दिए. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक करोड़ वोटर का अंतर था. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सारे रिकॉर्ड निकाले. एक विधानसभा में एक लाख वोटरों की चोरी हुई.
नेता विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव और विधानसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं. हम चुनावों में चोरी नहीं होने देंगे. बिहार की जनता चोरी नहीं होने देगी, हम वोट चोरी नहीं करने देंगे. चोरी चुनाव आयोग कर रहे हैं, हम ये चोरी नहीं होने देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved