
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान दिया था कि बीजेपी-आरएसएस (RSS-BJP) संविधान (Constitution) के बजाय मनुस्मृति (Manusmriti) चाहते हैं. इस बयान पर जब बीजेपी ने सवाल उठाए तो राहुल गांधी को शशि थरूर (Shashi Tharoor) का साथ मिला है. थरूर ने कहा कि रायबरेली सांसद ने इसलिए ऐसा कहा क्योंकि संविधान को अपनाने के समय इसकी आलोचना की गई थी.
शशि थरूर ने कहा, ‘ऐतिहासिक रूप से वह (राहुल गांधी) इस तथ्य का उल्लेख कर रहे हैं कि संविधान को अपनाने के समय यह आलोचना व्यक्त की गई थी. उस समय आरएसएस प्रमुख गोलवलकर ने अन्य लोगों के साथ कहा था कि संविधान की सबसे बड़ी खामियों में से एक यह है कि इसमें मनुस्मृति का कुछ भी नहीं है.’
तिरुवनंतपुरम सांसद ने कहा, ‘हालांकि मुझे लगता है कि आरएसएस खुद उन दिनों से आगे बढ़ चुका है. इसलिए, एक ऐतिहासिक बयान के रूप में यह सटीक है, चाहे यह आज की उनकी भावनाओं का प्रतिबिंब हो. आरएसएस को इसका जवाब देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में होना चाहिए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved