img-fluid

मुकेश अंबानी के एंटीलिया पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, जोरदार तरीक से हुआ स्‍वागत

June 29, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । अनंत अंबानी (Anant Ambani)और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)की शादी(Marriage) से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat)शुक्रवार को मुकेश अंबानी (mukesh ambani)के एंटीलिया पहुंचे। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ उनका स्वागत किया। बता दें कि 12 जुलाई को मुंबई में अनंत और राधिका की शादी होने वाली है। इससे पहले अंबानी परिवार ने लोगों को न्योता देना शुरू कर दिया है। वहीं जब मोहन भागवत एंटीलिया पहुंचे तो जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर राधिका पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं। वहीं अनंत अंबानी ने ऑरेंज कलर का कुर्ता और जैकेट पहन रखी थी। नीता अंबानी भी ऑरेंज सिल्क सारी में हाथ जोड़े भागवत के स्वागत के लिए खड़ी थीं। बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे। वहीं अनंत अंबानी खुद बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार को शादी का कार्ड देने गए थे।


नीता अंबानी सबसे पहले शादी का न्योता देने काशी विश्वनाथ पहुंची थीं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और उन्हें शादी का न्योता दिया। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, मुझे बाबा भोलेनाथ के दर्शन हुए। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हिंदू परंपरा में किसी काम की शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया जाता है। मैंने बाबा को शादी का न्योता भी दिया है। मैं 10 साल बाद काशी आ पाई हूं। काशी में विकास कार्य को देखकर मुझे अच्छा लगा।

अनंत ने छुए मुख्य पुजारी के पैर

मोहन भागवत पहुंचे तब अनंत अंबानी वहीं स्वागत में खड़े थे। उन्होंने सबका आशीर्वाद लिया। वहीं परिवार के मुख्य पुजारी के पैर छुए। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अनंत काफी संस्कारी और अच्छे इंसान हैं। वह हमेशा बड़ों का सम्मान करते हैं।

Share:

  • बिहार का यह गोल्डन मैन चलाता है सोने की बुलेट, सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जाते हैं लोग

    Sat Jun 29 , 2024
    पटना (Patna) । सड़कों पर कई मॉडल का बुलेट (Bullet) चलते हुए आपने देखा होगा लेकिन क्या कभी सोने का बुलेट (Goldan Bullet) चलते हुए देखा है. अगर नहीं तो आज हम आपको सोने की बुलेट के बारे में बताने जा रहे हैं. गोल्डन कलर की यह चमचमाती हुई सोने की बुलेट की सारी खसियत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved