img-fluid

RSS प्रमुख मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को भोपाल प्रवास पर रहेंगे, शताब्दी वर्ष के अवसर पर होंगे कार्यक्रम

January 01, 2026

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) 2 और 3 जनवरी को भोपाल (Bhopal) के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद करेंगे और चार महत्वपूर्ण बैठकों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भोपाल में युवाओं, प्रमुख नागरिकों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और मातृशक्ति से संवाद करेंगे।

पहले दिन – 2 जनवरी
सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मध्य भारत प्रांत के 31 जिलों से चयनित प्रतिभाशाली युवा शामिल होंगे। डॉ. भागवत युवाओं से राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे। शाम को रवीन्द्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी होगी। इसमें भोपाल विभाग के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख नागरिक भाग लेंगे। संवाद का फोकस सामाजिक भूमिका, समकालीन परिस्थितियों और संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर होगा।


दूसरे दिन – 3 जनवरी
सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक होगी, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे।
शाम को शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भोपाल की प्रमुख महिलाएं भाग लेंगी और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। यह दौरा संघ के शताब्दी वर्ष में समाज की सज्जन शक्ति को जोड़ने और संगठित, सशक्त भारत के निर्माण के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Share:

  • सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved