img-fluid

अमरावती में होने वाले विजयदशमी के कार्यक्रम में RSS ने CJI बीआर गवई की मां को किया आमंत्रित

September 28, 2025

अमरावती. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देशभर में अपने शताब्दी वर्ष (Centenary Year)के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) जिले में अगले महीने होने वाले विजयदशमी (Vijayadashami ) समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की मां डॉ. कमलताई गवई को आमंत्रित किया गया है.


समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, RSS की अमरावती महानगर इकाई 5 अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करेगी. वरिष्ठ आरएसएस नेता जे नंद कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे. वहीं, कमलताई गवई के परिवार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उन्हें निमंत्रण मिला है.

बता दें कि RSS की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन हुई थी. शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ ने देशभर में एक लाख से अधिक ‘हिंदू सम्मेलनों’और हजारों संगोष्ठियों के आयोजन की योजना बनाई है, इसकी शुरुआत नागपुर मुख्यालय से 2 अक्टूबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत के वार्षिक विजयदशमी संबोधन से होगी. लोगों तक व्यापक पहुंच बनाने के लिए आरएसएस ने देशभर में घर-घर संपर्क कार्यक्रम चलाने का भी फैसला किया है.

Share:

  • फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के इस कदम से गुस्‍साया ईरान, अपने राजदूतों को तुरंत वापस बुलाया

    Sun Sep 28 , 2025
    तेहरान । ईरान (Iran) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के पुराने परमाणु प्रतिबंधों (nuclear sanctions) को दोबारा लागू करने की कोशिशों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से अपने राजदूतों (Ambassadors) को तुरंत वापस बुला लिया है। यह कदम तेहरान में कूटनीतिक तनाव को नई ऊंचाई दे सकता है, जहां ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved