img-fluid

उपराष्ट्रपति पद की रेस में RSS नेता का भी नाम भी जुड़ा, उम्मीदवार चयन की कवायद में जुटी BJP

August 17, 2025

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) ने उम्मीदवार तय करने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी ने संभावित दावेदारों पर चर्चा शुरू की है जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) प्रमुख नामों में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat), कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में हैं।


आरएसएस विचारक सेशाद्रि चारी का नाम भी चर्चा में है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का भी नाम सामने आया है। हालांकि भाजपा नेताओं ने पहले ही संकेत दिया था कि अगला उपराष्ट्रपति पार्टी से होगा और उसकी विचारधारा आरएसएस व भाजपा से गहराई से जुड़ी होगी।

21 जुलाई को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था, जिससे चुनाव की जरूरत पड़ी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि असल वजह उनके और केन्द्र सरकार के बीच बढ़ती अविश्वास की स्थिति रही। बताया जाता है कि धनखड़ ने कई अहम मौकों पर सरकार से इतर रुख अपनाया, खासकर जब न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के महाभियोग मामले में उन्होंने सरकार के पक्ष से सहमति नहीं जताई।

पीएम मोदी और नड्डा लेंगे फैसला
भाजपा नेतृत्व किसी भी तरह की पुनरावृत्ति से बचना चाहता है। एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया है। पार्टी अगले हफ्ते शीर्ष नेताओं और सहयोगी दलों की बड़ी बैठक बुलाने की तैयारी में है, जो शक्ति प्रदर्शन का भी संकेत होगी। सभी एनडीए सांसदों को मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में बुलाया गया है। संसद के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री मोदी के सांसदों को संबोधित करने की संभावना है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान करते हैं। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, मध्यावधि चुनाव की स्थिति में निर्वाचित उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरे पांच वर्षों के लिए होता है। उम्मीदवार के लिए भारत का नागरिक होना, न्यूनतम 35 वर्ष की आयु पूरी करना की योग्यता होना जरूरी है।

Share:

  • उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, कैंडिडेट तय करने को लेकर आज NDA की अहम बैठक

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । संसद(Parliament) के मॉनसून सत्र(Monsoon Session) के आखिरी सप्ताह में भी विपक्ष का हंगामा(Opposition uproar) जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, इन आखिरी चार दिनों में संसदीय कामकाज से ज्यादा उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election)की गहमागहमी अधिक रहेगी। इसकी शुरुआत उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए रविवार शाम को होने वाली भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved