img-fluid

आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए बैन – लालू यादव

September 28, 2022


पटना । लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि आरएसएस (RSS) पर भी बैन लगा देना चाहिए (Should also be Banned) । उन्होंने कहा कि पीएफआई और आरएसएस दोनों (Both PFI and RSS) की जांच होनी चाहिए (Should be Investigated) । उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई से हालात बद से बदतर हो गए हैं। देश में हिंदू-मुस्लिम करके कट्टरता फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।


बिहार में जेडीयू-भाजपा गठबंधन टूटने और आरजेडी से रिश्ता जुड़ने के बाद दोनों ही पार्टियों के नेता भाजपा पर हमलावर रहते हैं। वहीं नीतीश कुमार तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में लगे हैं। इसमें आरजेडी की बड़ी भूमिका हो सकती है। ऐसे में तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के नेता सीधा पीएम मोदी पर हमला करते नजर आते हैं।

कांग्रेस नेता के. सुरेश ने भी ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना काफी नहीं है। आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि यह सांप्रदायिकता फैलाता है। इसके बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग विधायक एमके मुनीर ने भी यही बात दोहराई। उनका कहना है कि पहले सिमी को भी बैन किया गया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकला। ऐसे में केवल बैन लगाना ही सही कदम नहीं है।

बता दें कि एनआईए और ईडी ने पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चरणों में छापा मारा था। पहले राउंड में 16 राज्यों में छापा पड़ा। इसके बाद 106 लोग गिरफ्तार किए गए। दोबारा मंगलवार को एनआईए ने 8 राज्यों में छापेमारी की। एजेंसी को कई ऐसी सामग्रियां मिली हैं जो संगठन के आतंकी लिंक की पुष्टि करती हैं। वहीं पिछले कई साल से पीएफआई एजेंसियों के रडार पर था। बुधवार को बड़ा फैसला करते हुए केंद्र सरकार ने पीएफआी और उससे जुड़े आठ संगठनों को बैन कर दिया।

Share:

  • दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 3 महीने और फ्री मिलेगा राशन

    Wed Sep 28 , 2022
    नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है. इसपर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved