img-fluid

MP में BJP की जीत पक्की करने के लिए RSS ने संभाला मोर्चा, 4000 कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

October 10, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। उससे पहले चुनाव (Election) के आए सर्वे और फीडबैक ने बीजेपी (BJP) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े लोगों ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी है। संघ के कार्यकर्ता जमीनी फीडबैक तो जुटा ही रहे हैं। साथ में सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत करा रहे हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए तमाम मीडिया हाउस के सर्वे और जमीनी फीडबैक के बाद से बीजेपी चिंतित है और वह जमीनी हालात में सुधार लाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

एक तरफ जहां पार्टी ने बड़े चेहरों को मैदान में उतरकर हालात संभालने की कोशिश की है। वहीं, दूसरी ओर अब आरएसएस भी बीजेपी की मदद के लिए आगे आया है। संघ से जुडे़ सूत्रों का कहना है कि विभिन्न अनुशंगिक संगठनों (various subsidiary organizations) से नाता रखने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को ध्यान में रखकर बीते दो माह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं, लेकिन अब इन पर एक बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है और वह है राज्य का विधानसभा चुनाव।


पिछले दिनों में इन जमीनी स्तर पर काम कर रहे हजारों स्वयंसेवकों का जो फीडबैक आया है उसके बाद से ही संघ की ओर से विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए मदद की रणनीति बनाई गई है। सूत्रों की मानें तो चार हजार से ज्यादा संघ से नाता रखने वाले विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की जमीनी स्थिति में सुधार लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह वे संगठन हैं, जो सामाजिक तौर पर अलग-अलग वर्गों के बीच काम करते हैं। किसानों के बीच काम करते हैं, आदिवासियों के बीच काम करते हैं।

ये लोग समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच पहुंचकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार तो कर ही रहे हैं। साथ ही लोगों को इस बात के लिए सहमत कर रहे हैं कि वर्तमान हालात में अगर राष्ट्रवादी पार्टी सत्ता से बाहर होती है तो देश का बड़ा नुकसान होगा। इस दौरान कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे कानून पर भी चर्चा हो रही है। इसके अलावा समान नागरिक संहिता को देश के लिए जरूरी बताया जा रहा है। कुल मिलाकर संघ से जुड़े लोग बीजेपी की जमीन को मजबूत करने में लगे हैं।

Share:

  • 'सरकार गरीबों को अपने बच्चे प्राइवेट स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर कर रही'- हाईकोर्ट

    Tue Oct 10 , 2023
    बेंगलुरु। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सरकार की विफलता ने उन गरीब लोगों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर किया, जो तीन वक्त का खाना तक नहीं जुटा सकते। चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी.वराले और जस्टिस कृष्णा एस.दीक्षित की पीठ ने कहा, ”क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved