
इंदौर (Indore)। युवाओं को योग से जोडऩे और विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योगासनों के माध्यम से दूर करने के लिए शहर में योग जत्रा का आयोजन किया जा रहा है। आमतौर पर होने वाले योग के कार्यक्रमों से अलग हटकर इस कार्यक्रम में योग कर विधा सिखाने के साथ-साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, वहीं रक्त की जांचें भी होंगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा इस योग जत्रा का आयोजन किया जा रहा है। योग जत्रा में एक दिवसीय विभिन्न आयोजन होंगे। न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि 18 जून को यशवंत क्लब में योग जत्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी थीम स्वस्थ मानव-समृद्ध राष्ट्र रखी गई है। योग के माध्यम से कैसे निरोग रहें, यह उद्देश्य भी शामिल किया गया है। 18 तारीख को होने वाले इस आयोजन का समय दोपहर 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। इसका औपचारिक शुभारंभ शाम 7 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैयाराजा टी, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, उद्योगपति विनोद अग्रवाल एवं पवन सिंघानिया द्वारा किया जाएगा।
इस योग जत्रा का आयोजन इंदौर नगर निगम, योग मित्र अभियान, यशवंत क्लब एवं मोयरा सरिया के सहयोग से किया जा रहा है। यह सभी के लिए खुली रहेगी। इसका खास आकर्षण योगासनों के माध्यम से किस तरह बीमारियों पर काबू पाया जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं यौगिक आहार के स्टॉल, योग की सामूहिक प्रस्तुतियां भी की जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी को कोई बीमारी है तो उसकी रक्त की जांच सेन्ट्रल लैब के सहयोग से रियायती दरों पर करवाई जाएगी।
यह होगा योग जत्रा में
-विभिन बिमारियों पर योग प्रदर्शनी
-योगासनों की चित्र प्रदर्शनी
-योगिक आहार के स्टॉल
-योग की सामूहिक प्रस्तुतियां
-आसनों का लाइव डेमो
– हास्य योग
-योग सामग्री स्टाल
-योग साहित्य वितरण
-रियायती दरों पर रक्त की जांचें भी करवाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved