अमरोहा। अगर सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों (laws) का सरकार के नुमाइंदे ही उल्लघंन (infringing) करेंगे तो आम आदमी से क्या अपेक्षा करेंगे। ऐसी तस्वीर उत्तरप्रदेश के अमरोहा (amroha) में देखने को मिली जहां डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) ही इन कानूनों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
जानकारी के अनुसार अमरोहा के डिप्टी कलक्टर (deputy collector) इनोवा पर बलेनो की नंबर प्लेट लगी कार से चलते थे। इसकी भनक किसी को नहीं थी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में खुलासा हुआ तो अधिकारियों में खलबली मच गई। इससे पहले अधिकारी कुछ कर पाते, आरोपी चालक कार को लेकर भाग गया। डीएम ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
सूचना मिलते ही एआरटीओ ने जब गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की। इस दौरान परिवहन एप पर चेक करने पर इनोवा कार पर लगी नंबर प्लेट बलेनो कार की पाई गई। यह बलेनो कार मुरादाबाद निवासी मिसेज खन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं कार के आगे और पीछे लगी प्लेट पर हिंदी में अक्षर लिखे हुए थे, जो गैरकानूनी है, जबकि किसी भी वाहन के नंबर अंग्रेजी में कैपिटल अक्षर होने चाहिएं। इस दौरान के एआरटीओ ने अपने कार्यालय से भी इनोवा का रिकॉर्ड निकलवाया तो उसमें भी इनोवा पर नंबर लगी नंबर प्लेट बलेनो कार की पाई गई। इससे पहले अधिकारी कुछ कर पाते, आरोपी चालक गाड़ी लेकर भाग गया। डीएम बीके त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिस इनोवा से डिप्टी कलक्टर सुधीर कुमार चलते थे, उसकी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। असलियत सामने आई। अच्छी बात है। पूरे मामले की जांच करा कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved