img-fluid

वृंदावन की रुबीना बनी प्रीति, हिंदू बन प्रेमी संग लिए 7 फेरे; गौमूत्र से कराया शुद्धिकरण

May 16, 2024

बरेली: प्रेमिका ने अपने प्रेमी की खातिर दो बच्चों को भी त्याग दिया. पहले मिस्ड कॉल से दोस्ती हुई ये दोस्‍ती धीरे धीरे प्‍यार में बदल और फ‍िर दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा. दोनों ने शादी करने की ठान ली. इसके लिए प्रेमिका ने इस्‍लाम धर्म को त्‍यागकर हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली. शादी से पहले बाकायदा पंडित ने गौमूत्र और गंगा जल से रुबीना का शुद्धिकरण कराया. इसके बाद वृंदावन की रहने वाली रूबीना अब प्रीति बन गई.


दरअसल, बदायूं जनपद के रहने वाले प्रेमी प्रमोद और मथुरा-वृंदावन की रहने वाली रुबीना का मिस्ड कॉल के जरिए प्रेम हुआ. तीन तलाक की पीडि़त रूबीना और प्रमोद फ‍िर इंस्टाग्राम पर आए और दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली गई. प्रेमिका ने इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म में आस्था बताई. 8 साल छोटे प्रमोद कश्यप से चैट और वीडियो कॉल पर दोनों ने एक दूसरे को देखा और एक दूसरे के हो गए.

रूबीना को प्रमोद के बालों का स्टाइल भा गया. तलाक के बाद रूबीना ने अपना धर्म परिवर्तन कर प्रीति नाम रखा लिया. पंडित शंकधार ने गौमूत्र और गंगा जल से रूबीना का शुद्धिकरण कराया. उसका कहना है कि हिंदू धर्म मे मेरी आस्था है. मुस्लिम धर्म में महिलाओं का सम्मान नहीं दिया जाता और प्रताड़ित किया जाता है.

Share:

  • पीओके पर भारतीय नेताओं की दहाड़ से घबराया पाकिस्तान, चीन की शरण में पहुंचा

    Thu May 16 , 2024
    इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान (Pakistan) अधिकृत कश्‍मीर (Kashmir) में चल रहे तनाव और भारतीय नेतृत्‍व (Indian leaders) के जोरदार बयानों से पाकिस्‍तान की सरकार (Government) टेंशन में आ गई है। पाकिस्‍तान के डेप्‍युटी पीएम इशाक डार (Deputy PM Ishaq Dar) चीन (China) की यात्रा पर हैं और उन्‍होंने कश्‍मीर पर मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्‍तानी मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved