img-fluid

तेजस्वी यादव की छात्र संसद में हंगामा, कई छात्र हुए घायल

June 26, 2025

पटना। बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए छात्र संसद का आयोजन किया गया था। इस छात्र संसद में भारी संख्या में युवा छात्रों को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया गया था। लेकिन इस छात्र संसद में भारी बवाल देखने को मिला है। दरअसल यहां भीड़ बेकाबू हो गई और बेकाबू भीड़ की वजह से बापू सभागार के गेट का शीशा टूट गया। शीशे का गेट टूटने की वजह से कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं।

बता दें कि इस छात्र संसद में तेजस्वी यादव युवाओं को पार्टी का चुनावी एजेंडा बताने और समझाने वाले थे। लेकिन इसी दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया और देखते ही देखते वहां हंगामा शुरू हो गया। दरअसल ये हंगामा तब शुरू हुआ जब बापू सभागार में छात्रों को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव बाहर निकल रहे थे। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। जानकारी के मुताबिक, जब तेजस्वी यादव बाहर निकल रहे थे, उस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग तेजस्वी यादव संग सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान धक्का मुक्की हुई और इसी भागम भाग में बापू सभागार के एंट्री गेट से कुछ लोग टकरा गए और उसका शीशा टूट गया।


इस कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि बड़ी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि जब वहां हादसा हुआ तो तेजस्वी यादव भी वहां से निकल रहे थे। वो भी इस धक्का-मुक्की में बाल-बाल बच गए। इस छात्र संसद में तेजस्वी यादव ने युवाओं और छात्रों के लिए कई वादे किए। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद मिड डे मील में दूध और दो अंडा दिया जाएगा। साथ ही सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और राज्य में एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाएगा।

Share:

  • इटावा कथावाचक मामले में भारी बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

    Thu Jun 26 , 2025
    इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले (Etawah district) में कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमे ने जातीय तनाव को हवा दे दी है। बुधवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और 12 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved