
डेस्क: विश्व नशा विरोधी दिवस (World Anti Drug Day) के मौके पर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में ऐसे पोस्टर्स (Posters) सामने आए हैं, जो सीधे तौर पर सरकार की ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाते हैं. शहर के कई इलाकों में गुमनाम पोस्टर्स लगाए गए, जिनमें एक बड़ा सवाल उभरा “तो अब सब कुछ ठीक हो गया है?” इसके अलावा पोस्टर्स में कई आलोचनात्मक संदेश भी लिखे गए हैं, “घर को तो दुरुस्त किया, लेकिन सूबे को नशे में डुबो दिया”… “राज्य को तबाह कर दिया”… “अपने घर को तो संवार लिया”
इन पोस्टर्स की खास बात यह रही कि ये उसी दिन सामने आए जब सरकार ने नशा विरोधी दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. यह विरोधाभास सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है. कुछ पोस्टर्स में केरल के मुख्यमंत्री की तस्वीर भी लगाई गई है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि विरोध सीधे सरकार और शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved