
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) के एक बयान ने भारत-आसियान रिश्तों (India-ASEAN Relations) में तनाव ला दिया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के ‘बी टीम ऑफ चाइना’ (B Team of China) बयान को लेकर आसियान देशों की नाराजगी सामने आई है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे भारतीय कूटनीति (Diplomacy) के लिए एक और झटका बताया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। रिपोर्ट के अनुसार, भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की समीक्षा में शामिल आसियान सह-अध्यक्ष ने गोयल की हालिया टिप्पणी पर असंतोष जाहिर किया है। गोयल ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को ‘चीन की बी टीम’ कह दिया था।
जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में लिखा भारत के ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम जैसे 10 आसियान देशों से ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक गहरे रिश्ते हैं। करीब 60 साल पुराने इस संगठन की संयुक्त अर्थव्यवस्था भारत से थोड़ी ही कम है। ऐसे में वाणिज्य मंत्री का इन देशों को ‘चीन की बी टीम’ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब आसियान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह भारतीय कूटनीति को एक और झटका है, जो पूरी तरह टाला जा सकता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved