
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं, हंगामा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि निलंबित किए जाने वाले विधायकों में आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, गिरीश महाजन, अभिमन्यु पवार और संजय कुंटे आदि हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि हंगामा करने के दौरान 12 भाजपा विधायकों ने पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। इससे पहले विधानसभा ने इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से 2011 का जनगणना डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved