img-fluid

‘एनिमल’ के ओटीटी रिलीज पर बवाल, कोर्ट तक पहुंच गई बात

January 16, 2024

मुंबई: रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. जनता से सेलिब्रिटीज तक सभी ने फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदार को भी लोगों का खूब प्यार मिला. हालांकि फिल्म अपने कुछ सीन्स को लेकर विवादों में रही, जिस वजह से निर्देशक और एक्टर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

अब फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं. सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों ने इस फिल्म को देखा. इसके बाद अब लोग फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन इसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है. इसके लिए उन्होंने कोर्ट का रुख भी कर लिया है.


दरअसल DNA की रिपोर्ट के मुताबिक सिने वन स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर होने का दावा करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सिने वन स्टूडियोज ने आरोप लगाया है कि टी सीरीज ने उन्हें फिल्म की कमाई से हुए लाभ का हिस्सा नहीं दिया है. सिने वन का कहना कि ‘एनिमल’ को दो प्रोडक्शन हाउस से समझौता कर बनाया गया था, जिसमें सिने वन के मुताबिक उन्हें 35 प्रतिशत प्रॉफिट मिलना चाहिए था.

सिने वन की ओर से सीनियर वकील संदीप सेठी ने बताया कि टी-सीरीज सारा पैसा इकट्ठा कर रहा है, लेकिन सिने वन को एक पैसा भी नहीं दिया गया. वहीं दूसरी ओर टी-सीरीज की ओर से सीनियर वकील अमित सिब्बल ने पक्ष रखा. उनका कहना है कि सिने वन स्टूडियोज ने ‘एनिमल’ में एक पैसा भी इन्वेस्ट नहीं किया है और 2 अगस्त 2022 को किए गए अमेंडमेंट के अनुसार, सिने वन स्टूडियोज ने 2.6 करोड़ रुपये में अपने सभी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स छोड़ दिए. सिने वन नेअमेंडमेंट को छुपाया. उन्हें 2.6 करोड़ मिले, जबकि उन्होंने एक पाई भी इन्वेस्ट नहीं की.

Share:

  • North Korea के तानाशाह युद्ध के मूड में, दक्षिण कोरिया को दी खुली धमकी

    Tue Jan 16 , 2024
    प्योंगयांग (Pyongyang)। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (North Korean dictator Kim Jong Un) ने एक बार फिर साउथ कोरिया को धमकी (Threat to South Korea) दी है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया उनके देश के एक मिलीमीटर से भी कम क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved