img-fluid

राहुल गांधी के ‘लंगड़े घोड़े’ वाले बयान पर बवाल, पैरा खिलाड़ियों ने जताया विरोध

June 07, 2025

डेस्क: भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. बीते दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भोपाल (Bhopal) में अपने भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने ‘लंगड़े घोड़े’ (Lame Horse) शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान से अब दिव्यांगजन और पैरा खिलाड़ी (Para Players) नाराज़ हो गए हैं.

शुक्रवार (6 मई) को कई पैरा खिलाड़ी और दिव्यांगजन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिलने पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन भी सौंपा. खिलाड़ियों ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान अपमानजनक है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.


पैरा खिलाड़ियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग शब्द देकर हमारा सम्मान बढ़ाया है, लेकिन राहुल गांधी ने ‘लंगड़ा घोड़ा’ जैसे शब्द बोलकर दिव्यांगजनों को नीचा दिखाया है.

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ अपने नेताओं की तुलना जानवरों से की, बल्कि दिव्यांगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर बीजेपी हमेशा संवेदनशील रही है. इस तरह के बयान कांग्रेस की असंवेदनशील सोच को दिखाते हैं.

Share:

  • ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के संपर्क में थी यूट्यूबर

    Sat Jun 7 , 2025
    डेस्क: भारत (India) की सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को एक चौंकाने वाला सुराग मिला है, जिसमें पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर (Retired Sub-Inspector) नासिर ढिल्लों (Nasir Dhillon) और भारतीय यूट्यूबर (YouTuber) ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के बीच संपर्क की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में नासिर ढिल्लों के संपर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved