
डेस्क: भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. बीते दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भोपाल (Bhopal) में अपने भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने ‘लंगड़े घोड़े’ (Lame Horse) शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान से अब दिव्यांगजन और पैरा खिलाड़ी (Para Players) नाराज़ हो गए हैं.
शुक्रवार (6 मई) को कई पैरा खिलाड़ी और दिव्यांगजन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिलने पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन भी सौंपा. खिलाड़ियों ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान अपमानजनक है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
पैरा खिलाड़ियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग शब्द देकर हमारा सम्मान बढ़ाया है, लेकिन राहुल गांधी ने ‘लंगड़ा घोड़ा’ जैसे शब्द बोलकर दिव्यांगजनों को नीचा दिखाया है.
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ अपने नेताओं की तुलना जानवरों से की, बल्कि दिव्यांगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर बीजेपी हमेशा संवेदनशील रही है. इस तरह के बयान कांग्रेस की असंवेदनशील सोच को दिखाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved