
उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्रसागर के बड़े भाग पर पैदल ब्रिज बनाया जाना है। यह ब्रिज चारधाम फोरलेन से महाकाल लोक को जोड़ेगा। इसका निर्माण शुरू हो गया है और मिट्टी का आधार बनाकर रुद्रसागर को दो भागों में बाँटा गया है। पोल निर्माण के लिए खुदाई शुरू हो गई है।
महाकाल विस्तारीकरण योजना में रुद्रसागर का विकास भी शामिल है। रुद्रसागर के बड़े भाग पर चारधाम मंदिर वाली फोरलेन से महाकाल लोक को जोडऩे के लिए बीच में पैदल ब्रिज बनाने की योजना है। यहाँ 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा पैदल ब्रिज बनना है। अधिकारियों के अनुसार ब्रिज का काम अगले साल बारिश के पूर्व करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved