
नई दिल्ली। मोबाइल यूजर्स को सहूलियत देने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय में टेलिकॉम नियमों में बदलाव किया जाता है। 1 जनवरी 2025 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नए टेलिकॉम नियम का असर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों को पर पड़ने वाला है।
बता दें कि हाल ही में टेलिकॉम एक्ट में सरकार की तरफ से कुछ नए नियम जोड़े गए थे। सरकार की तरफ से सभी राज्यों को इन नियमों को फालों करने के लिए भी कहा गया था। नए टेलिकॉम नियम को राइट ऑफ वे (RoW) नाम दिया गया था। इस नियम के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को अपने टॉवर और केबल को बिछाने के लिए आसानी से जगह मिलने की बात कही गई है। इससे मोबाइल यूजर्स को बेहतर ठंग से नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक RoW नियम अगले साल 1 जनवरी से लागू हो जाएगा। इसका एक बड़ा उद्देशन्य ऑप्टिकल फाइबर लाइन (Optical fibre lines) और टॉवर्स की संख्या को बढ़ाना होगा। नए ROW नियम से टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रवाइडर्स को बड़ी मदद मिलने वाली है। टेलिकॉम विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने इसको लेकर सभी राज्यों को पत्र भी लिखा है।
नए RoW के नए नियमों के लागू होने के बाद टेलिकॉम कंपनियों का ज्यादा से ज्यादा फोकस 5G टॉवर्स पर होगा। फास्ट नेटवर्क उपलब्ध कराने के मामले में यह नियम काफी किफायती साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि नया नियम वीआई और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के लिए काफी राहत भरा हो सकता है। ये कंपनिया 5G नेटवर्क को अभी भी स्टैबलिश नहीं कर पाई हैं और उम्मीद है कि RoW लागू होने के बाद कंपनियां आसानी से इस दिशा में बढ़ सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved