मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali khan) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनका इंस्टा अकाउंट देखकर पता चलता है कि सारा अली खान को घूमना-फिरना काफी पसंद है। पिछले साल सारा अली खान केदारनाथ पहुंची थीं।
उस वक्त अर्जुन बाजवा ने भी अपने सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर की थीं। एक वक्त पर दोनों ने केदारनाथा की फोटो शेयर की थीं जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी कि सारा अली एक्टर-मॉडल अर्जुन बाजवा को डेट कर रही हैं। अब अर्जुन बाजवा ने खुद इस अफवाह के बारे में चुप्पी तोड़ी है।
कब शुरू हुई दोनों के डेटिंग की अफवाह?
सारा और अर्जुन की डेटिंग रूमर्स अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी। जब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही वक्त में केदारनाथ की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद, दिसंबर में सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ तस्वीरें देखकर कयास लगाया कि दोनों राजस्थान में साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। इसके बाद, दोनों की डेटिंग की अफवाह तेज हो गई थी।
रिलीज होने जा रही सारा अली की फिल्म
सारा अली खान के काम की बात करें तो आज यानी 24 जनवरी को सारा अली खान की फिल्म स्काईफोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सारा अली की इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसी के साथ, वीर पहाड़िया इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved