img-fluid

रूपल पटेल ने दर्शकों से की गुज़ारिश, कहा इशा पाठक उर्फ़ गौरी को दें अपना प्यार और दिल से करें स्वीकार

March 08, 2025

जब दो सशक्त महिलाएँ साथ आती हैं, तो वे एक अविस्मरणीय कहानी रचती हैं! कोकिला बेन के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाली रूपल पटेल इस महिला दिवस पर एक और मजबूत महिला का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो सन नियो के नए शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में गौरी का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इशा पाठक और रूपल पटेल इन दोनों ने एक खास प्रोमो के लिए साथ शूट किया, जो दर्शकों के लिए एक खास और यादगार पल बन गया।

गौरी का स्वागत करते हुए और उन्हें आशीर्वाद देते हुए अनुभवी अभिनेत्री रूपल पटेल कहती हैं,”मुझे यह खुशखबरी आप सभी के साथ साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पहली बार मैं सन नियो के साथ एक खास प्रोजेक्ट लेकर आ रही हूँ, जिसका नाम है ‘रिश्तों से बंधी गौरी’। पूरे दिल से, मैं आपको गौरी से मिलवा रही हूँ। जिस तरह आपने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया है, उसी तरह अब मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि गौरी को भी अपने जीवन में अपनाएँ। उसे अपने दिल में जगह दें, अपने घर की बेटी और बहू बनाएँ। उसे अपना आशीर्वाद और प्यार दें और उसे खुले दिल से स्वीकार करें।”


महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए रूपल पटेल आगे कहती हैं,
“इस खास महिला दिवस के अवसर पर, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि मुझे एक महिला होने पर गर्व है जो एक बेटी, एक माँ, एक पत्नी और एक बहू है। इन सभी रिश्तों में प्यार, सम्मान और गरिमा होती है। मेरी ओर से उन सभी अद्भुत महिलाओं को दिल से शुभकामनाएँ—आप अपने साहस और गरिमा से अपने परिवार, समाज और देश को ऐसे ही आगे बढ़ाती रहें।”

गौरी को सीख देते हुए वे कहती हैं,”मेरा गौरी के लिए एक ही संदेश है प्यार से आगे बढ़ो, अपने दिल और बाहें खोलो और लोगों से स्नेह और सकारात्मकता के साथ जुड़ो। जो प्रेम और आशीर्वाद तुम दूसरों को दोगी, वह हमेशा लौटकर तुम्हारे पास आएगा। अपने परिवार के साथ हर कठिन घड़ी में खड़ी रहो और वे हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे।”

देखिए ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ इस 10 मार्च से हर सोमवार से रविवार, रात 08:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर!

Share:

  • 'मध्य प्रदेश में धर्मांतरण और दुराचार करने वालों को होगी फांसी', CM मोहन यादव ने दी चेतावनी

    Sat Mar 8 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। मोहन यादव ने कहा जो भी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (Religious Freedom Act) के माध्यम से धर्मांतरण (Conversion) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved