
नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा रुपये (indian currency rupees) में गिरावट (decline) का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक बार फिर रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद ये एक बार फिर नए ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। आज अमेरिकी डॉलर (us dollar) के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 90.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारत–अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली की वजह से आज रुपये में गिरावट आई। एक समय ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 90.80 तक आ गया था।
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर्स ने कहा कि रिस्क से बचने की धारणा और इंपोर्टरों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने निवेशकों की धारणाओं को और कमजोर किया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90.53 पर खुला, लेकिन बाद में गिरते हुए कारोबार के दौरान 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया, जो उसके पिछले बंद भाव से 31 पैसे की गिरावट है। कारोबार में अंत में ये 25 पैसे टूटकर 90.74 (अस्थायी) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा शुक्रवार को 17 पैसे गिरकर 90.49 पर बंद हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved