मुंबई (Mumbai) आईपीएल 2024 (Ipl 2024) के फाइनल मैच में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हराकर एक तरफा खिताबी जीत हासिल की थी। फाइनल मैच देखने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटा आर्यन खान, एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मौजूद थे। कोलकाता की जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ सभी ने जश्न मनाया। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्र रसेल के साथ जमकर डांस किया था। इसका एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया। इसके बाद हर्षित पर प्रतिबंध लगा दिया गया और मामला सुर्खियों में आ गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved