मास्को । रूस (Russia) के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने फ्रांस (Russia) के वित्त मंत्री के कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने पर असली युद्ध तक की धमकी दे दी है।
दिमित्री मेदवेदेव ने फ्रांस के मंत्री को जुबान संभाल के बात करने की नसीहत भी दी है। ट्विटर पर दिमित्री मेदवेदेव ने लिखा कि आज कुछ फ्रांसीसी मंत्री ने कहा है कि उन्होंने रूस पर आर्थिक युद्ध की घोषणा की। अपनी जुबान संभाल के जेंटलमैन! यह मत भूलो कि मानव इतिहास में, आर्थिक युद्ध अक्सर वास्तविक युद्ध में बदल जाते हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved