img-fluid

रूस और यूक्रेन ने जंग के बीच दिखाई मानवता, उठाया बड़ा कदम

June 12, 2025

मॉस्को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है। जंग के बीच दोनों देशों ने मानवता (Humanity) दिखाते हुए बड़े कार्य को अंजाम दिया है। रूस ने पूर्वी मोर्चे पर जंग के दौरान मारे गए 1,212 यूक्रेनी सैनिकों के शव (Body) बुधवार को लौटा दिए और बदले में 27 शव प्राप्त किए है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ‘‘इस्तांबुल समझौते के अनुसार मारे गए सैनिकों के शवों को भेजना शुरू हो गया है।’’


इस्तांबुल में 2 जून को यूक्रेन के साथ दूसरे दौर की वार्ता के दौरान, रूसी वार्ताकार मेडिंस्की ने बिना किसी पूर्व शर्त के 6,000 शवों को यूक्रेन को सौंपने की पेशकश की थी। मेडिंस्की ने यूक्रेन से रूसी सैनिकों के शवों को वापिस करने की मांग भी की थी। रूस और यूक्रेन ने इस्तांबुल में बनी सहमति के अनुसार 25 वर्ष से कम आयु के युद्धबंदियों के 2 समूहों की अदला-बदली भी की है। सरकार-नियंत्रित ‘वेस्टी एफएम रेडियो’ के अनुसार, मेडिंस्की ने कहा कि वो गंभीर रूप से घायल युद्ध बंदियों की 12 जून को अदला-बदली की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता है।

Share:

  • Ahmedabad Plane Crash: मेड‍िकल कॉलेज के मेस पर जाकर ग‍िरा प्‍लेन, कई छात्रों की मौत की आशंका

    Thu Jun 12 , 2025
    डेस्क: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) के बाद द‍िल दहला देने वाली खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा क‍ि एयर इंडिया (Air India) का यह ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद आग का गोला बन गया और फ‍िर बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के हॉस्टल मेस (Hostel Mess) पर जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved