
कीव। युद्ध के 30वें दिन (Ukraine Russia War) रूस ने यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले (air and missile strikes)किए। रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को मिसाइल हमला कर उड़ा (missile attack on oil depot) दिया। वहीं मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन का कहना है कि थियेटर पर रूस(russian air strike) के हवाई हमलों में वहां शरण लिए 300 लोग मारे गए हैं। यह हमला 16 मार्च को किया गया था। इस थियेटर का इस्तेमाल बम शेल्टर के तौर पर किया जा रहा था।
रूस ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो देगा जवाब : बाइडन
यूक्रेन को अधिक सहायता और रूस पर नए प्रतिबंधों का वादा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन में रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो उसे तत्काल जवाब देगा। हमारी प्रतिक्रिया इनके उपयोग की प्रकृति पर निर्भर करेगी। नाटो व जी-7 देशों की आपात बैठक के बाद उन्होंने कहा, हम यह निर्णय (जवाबी कार्रवाई) उस वक्त ही करेंगे। हालांकि, यह कार्रवाई क्या और कैसी होगी, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ साफ नहीं किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved