img-fluid

रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क की दो बस्तियों पर किया कब्जा, सैन्य-औद्योगिक परिसर समेत 143 जगह हमले

August 24, 2025

मॉस्को. रूस (Russia)  ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को दावा किया कि उसकी सेना ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन (Ukraine) के डोनेट्स्क (Donetsk) क्षेत्र की दो बस्तियों (two settlements) पर कब्जा कर लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों की कार्रवाई के बाद सेरेड्ने और क्लेबन बाइक गांव अब रूस के नियंत्रण में हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि रूसी बलों ने यूक्रेन के एक सैन्य-औद्योगिक केंद्र और 143 स्थानों पर हमला किया, जहां यूक्रेनी सैनिक और विदेशी लड़ाके अस्थायी रूप से ठहरे हुए थे। इसके अलावा, रूसी वायु रक्षा ने पिछले हफ्ते यूक्रेन के हवाई हमलों को नाकाम कर दिया और चार गाइडेड हवाई बम व 160 ड्रोन सफलापूर्वक मार गिराए। ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं, जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता चल रही है।


जेलेंस्की ने पुतिन के साथ वार्ता की सहमति जताई
इससे पहले, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैंने दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से उनके अनुरोध पर बात की। मैंने अपने सहयोगियों के साथ संयुक्त राजनयिक प्रयासों और वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई सार्थक बैठकों के बारे में जानकारी दी।

रूस को शांति की ओर ले जाए वैश्विक दक्षिण
जेलेंस्की ने आगे कहा, मैंने रूस के प्रमुख के साथ किसी भी तरह की बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। हालांकि, रूस एक बार फिर मामले को और आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि वैश्विक दक्षिण प्रासंगिक संकेत भेजे और रूस को शांति की ओर ले जाए।

ट्रंप ने रूस को फिर दी प्रतिबंध लगाने की धमकी
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को रूस को एक बार फिर धमकी दी। ट्रंप ने कहा कि अगर यूक्रेन में दो हफ्तों में शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कोई प्रगति नहीं होती है, तो वे रूस पर प्रतिबंध लगा देंगे। यह अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात के एक हफ्ते बाद मास्को के प्रति निराशा व्यक्त करता है।

जेलेंस्की पर बातचीत को आगे न बढ़ने देने का आरोप
इस बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच होने वाले संभावित शिखर सम्मेलन के लिए अभी तक कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है। उन्होंने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे ‘हर बात में ना’ कह रहे हैं और बातचीत को आगे नहीं बढ़ा रहे।

Share:

  • समुद्र में भारत की दहाड़! जर्मनी संग मिलकर बनाएगा छह पनडुब्बियां, नौसेना को मिलेगा बड़ा हथियार

    Sun Aug 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । छह महीने से अधिक समय तक अटके रहने के बाद, केंद्र सरकार(Central government) ने रक्षा मंत्रालय(Ministry of Defence) और मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड (Mazagon Dockyards Limited) को प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत छह पनडुब्बियों के निर्माण के लिए जर्मन सहयोगी से बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है। ये पनडुब्बियां भारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved