img-fluid

रूस ने यूक्रेन पर किया इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव ने शुरू किया ड्रोन स्टार्टअप

August 21, 2025

कीव। रूस (Russia) की सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन (Ukraine) पर इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला (Major Airstrike) किया है। यूक्रेन की वायु सेना (Air Force) ने कहा कि रूस ने इस साल यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 574 ड्रोन (Drone)  और 40 मिसाइलें (Missiles) दागी। यूक्रेन ने बताया कि हमले ज्यादातर देश के पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए। अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में हमले के दौरान एक ‘‘प्रमुख अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता’’ कंपनी को भी तबाह कर दिया है। हालांकि इस अमेरिकी कंपनी पर रूसी हमले से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी गई है।


इधरी रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन ने ड्रोन निर्माण क्षेत्र में नया स्टार्टअप शुरू कर दिया है। पिछले साल सितंबर में जब यूक्रेन ने रूस में आयुध डिपो पर हमला किया था तो इससे दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रहार करने के यूक्रेन के दृढ़ संकल्प और रक्षा उद्योग की ताकत का पता चला। यह क्षण विशेष रूप से उस महिला के लिए संतुष्टिदायक था जो इस मिशन को पूरा करने के लिए 1,000 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरने वाले ड्रोन के निर्माण के लिए जिम्मेदार थी। इसके बाद कई महीनों तक रूस के पास विनाशकारी ‘ग्लाइड बम’ हमले जारी रखने के साधन नहीं थे।

Share:

  • CM नीतीश ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार किया! मंत्री जमा खान पहना रहे थे टोपी

    Thu Aug 21 , 2025
    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज मदरसा शिक्षकों (Madrasa Teachers) को कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन जहां शिक्षकों के एक समूह ने उनका विरोध किया वहीं एक और दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जमा खान (Jama Khan) सीएम नीतीश को मुस्लिम टोपी (Muslim Hat) पहनाने लगे, लेकिन नीतीश ने टोपी अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved