
मास्को। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) थमने की जगह और भी ज्यादा गहराता जा रहा है। यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) दोनों ही एक-दूसरे के देशों में और भी ज्यादा अंदर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। रूसी पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि यूक्रेन से आए ड्रोन उनके दक्षिणी शहर वोल्गोग्राद (Southern city Volgograd) के एक रेलवे स्टेशन पर जाकर गिरे हैं, जिससे वहां की बिजली लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और वहां चारो तरफ आग फैल गई।
जानकारी देते हुए वोल्गोग्राद शहर के गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने बताया कि आर्चेडा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर यह ड्रोन गिरा है। हालांकि इसमें कोई विस्फोट नहीं हो पाया लेकिन आसपास मौजूद चीजों में हुए घर्षण की वजह से यहां पर आग लग गई। इस घटना में ट्रैक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। रूसी समाचार एजेंसी तासके मुताबिक आर्चेडा में हुई इस घटान के बाद से कई क्षेत्रीय ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।
रूस की हवाई यात्रा मंत्रालय के मुताबिक इस घटना के बाद एहतियातन वोल्गोग्राद शहर के क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें कई घंटे तक रुकी रहीं हैं। हालांकि बाद में इन उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला किस स्तर पर हुआ इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन की मानें तो यह हमला बड़े पैमाने पर हुआ था और इसमें ऊर्जा और परिवहन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। रूसी क्षेत्रीय प्रशासन की तरफ से किए गए इन दावों को अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि यूक्रेन पिछले कई समय से रूस के अंदर बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved