img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग से खेलने वाले बयान पर भड़का रूस, दे दी थर्ड वल्र्ड वॉर की धमकी

May 28, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) खफा हैं. रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिरमीर पुतिन (Vladimir Putin) इसकी वजह है. ट्रंप किसी भी हालत में रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच सीजफायर कराना चाहते हैं. लेकिन पुतिन इसके लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में ट्रंप ने पुतिन से दो टूक कह दिया था कि हमारी बात नहीं मानकर वे आग से खेल रहे हैं लेकिन अब रूस ने ट्रंप की इस धमकी का माकूल जवाब दिया है.


रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा है कि वह आग से खेल रहे हैं और रूस के साथ वह कुछ बुरा कर सकते हैं. मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो हैं तीसरा विश्वयुद्ध. उम्मीद है कि ट्रंप इसे समझते हैं.

अमेरिका और रूस की इन बयानबाजियों से इतना तो तय है कि दोनों देशों के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. इससे पहले ट्रंप ने पुतिन पर भड़कते हुए कहा था कि व्लादिमीर पुतिन को यह समझना चाहिए कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत ही बुरी चीजें हो चुकी होतीं. और मेरा मतलब है वाकई में बहुत बुरी. वह आग से खेल रहे हैं. ट्रंप पहले भी पुतिन को क्रेजी कह चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैं पुतिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. लेकिन अब वह रॉकेट्स दाग रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. मुझे नहीं पता, इस आदमी को क्या हो गया है. हम बातचीत कर रहे हैं और वो कीव व अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसा रहा है. कुछ तो गड़बड़ है. ये सब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा.

ट्रंप ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है. वे (पुतिन) बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं. वे बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वे यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा.

Share:

  • IPL 2025 : LSG को हराकर टॉप-2 में पहुंची RCB, जानें प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बना ली है. इस मुकाबले के साथ ही प्लेऑफ (playoffs) का सारा समीकरण साफ हो गया है. प्लेऑफ के लिए मुंबई, आरसीबी, गुजरात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved