img-fluid

रूस ने अपनी युद्धपूर्व सेना का करीब 90% हिस्सा खो दिया है, US खुफिया विभाग की रिपोर्ट में दावा

December 13, 2023

नई दिल्ली: रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया. इस बात को करीब 22 माह हो गए हैं, लेकिन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जाहिर सी बात है कि इतने लंबे समय से चल रही जंग में दोनों पक्षों के काफी लोग हताहत हुए हैं. हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अपना आकलन कांग्रेस (संसद) के साथ साझा किया. इससे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सैन्य क्षमताओं पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव का पता चलता है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की युद्ध-पूर्व सेना का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा मृत्यु या घायल होने के कारण खत्म हो गया है, साथ ही हजारों युद्ध टैंक नष्ट हो गए हैं. कांग्रेस के एक सूत्र से प्राप्त आकलन से पता चलता है कि फरवरी 2022 में मॉस्को की 360,000 की सेना को यूक्रेन पर आक्रमण के लिए उतारा गया था.लेकिन इतने दिनों में 315,000 रूसी सैन्यकर्मी मारे गए या घायल हुए हैं. यह मॉस्को की 360,000 की युद्ध-पूर्व सेना का 87 फीसदी है.


इसके अलावा, रूस के टैंक बल को भी करारा झटका लगा है. युद्ध-पूर्व उसके पास 3,500 टैंक थे. लेकिन उसमें से 2,200 टैंक या तो नष्ट हो गए हैं, या गायब हो गए हैं. ये कुल संख्या का लगभग दो तिहाई हैं. हालांकि यह पहले से ही पता था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को यूक्रेन में काफी नुकसान हुआ है. लेकिन यह आकलन रूस की सेना के बारे में नई और विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.

Share:

  • हार को पचाना आसान नहीं लेकिन... निराशा से बाहर निकले रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

    Wed Dec 13 , 2023
    नई दिल्ली: रोहित शर्मा को पता नहीं था कि विश्व कप फाइनल में मिली हार की निराशा से वह कभी उबर सकेंगे या नहीं. लेकिन अब प्रशंसकों के प्यार और समझदारी ने उन्हें एक बार फिर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है. रोहित ने यह नहीं बताया कि वह किस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved