
मॉस्को। सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन(Corona vaccine) तैयार करने वाले रूस(russia) ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) भी बना ली है। रशियन स्वास्थ्य मंत्रालय (Russian health ministry) की ओर से इसकी घोषणा की गई। आपको बता दें कि रूस (russia) ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) का ही नेजल वर्जन तैयार कर लिया है। बता दें कि रूस में काफी समय से नेजल वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था। आखिरकार रूस ने इस दिशा में कामयाबी हासिल कर ली है। यह वैक्सीन खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved