
सेंट पीटर्सबर्ग। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन रूस (Russia) का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल (Couple) के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों की ही जान जाते-जाते बची.
#BehindtheScenes of a spot in the #stadiumstampede match at #AEWDoN #AEWDoubleorNothing. pic.twitter.com/lfcWKJtKGl
— 💀Heels Pops Chairshots💀 (@HPCBadGuys) May 30, 2021
रूस(Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग शहर(St. Petersburg city) में ये कपल बालकनी (balcony) से उस वक्त गिर गया, जब दोनों यहां खड़े होकर लड़ रहे थे. हाथापाई करते हुए पति पत्नी 25 फीट की ऊंचाई से सड़क पर आकर गिरे. राहत की बात ये रही कि दोनों को ही गंभीर चोट नहीं लगी और इनकी जान बच गई. हालांकि दोनों को अस्पताल में भर्ती (Admit to Hospital) कराना पड़ा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved