img-fluid

रूस ने यूक्रेन को भेजा आमने-सामने बैठकर बातचीत करने का न्योता

May 29, 2025

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच लंबे समय से चले आ रहे युद्ध को रोकने की कोशिशें अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई हैं। रूस ने यूक्रेन को शांति वार्ता के लिए तारीख और जगह का प्रस्ताव भेजा है और जवाब का इंतजार कर रहा है। ये जानकारी रूस की ओर से बातचीत का नेतृत्व कर रहे व्लादिमीर मेडिंस्की ने दी है।

मेडिंस्की ने बुधवार को टेलीग्राम पर कहा कि रूस ने यूक्रेन को मेमोरेंडम यानि संघर्ष रोकने की शर्तों से जुड़े प्रस्ताव भेजे हैं और अब उसे जवाब का इंतजार है। उन्होंने बताया कि रूस की टीम अगले कुछ दिनों में आमने-सामने बैठकर बात करने के लिए तैयार है।



जल्द ही सार्वजनिक किए जाएगा मसौदा
मेडिंस्की ने लिखा, “हमने तारीख और जगह का सुझाव दे दिया है। अब हम यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।” इसी बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि जल्द ही दोनों देशों द्वारा तैयार किए गए मसौदे सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके बाद अगला राउंड बातचीत का होगा जिसमें शांति समझौते से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की जाएगी। इस मसौदे में संघर्षविराम और विवाद सुलझाने के सिद्धांत शामिल किए जा सकते हैं।

यूक्रेन के जवाब का इंतजार
पेस्कोव ने कहा कि, “यह दस्तावेज बेहद सावधानी और गहराई से तैयार किया जाएगा क्योंकि इसका असर लंबे समय तक रहेगा।” गौरतलब है कि 16 मई को इस्तांबुल में हुई पिछली वार्ता के बाद यह सहमति बनी थी कि रूस और यूक्रेन एक-दूसरे को संघर्षविराम के अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे, मगर इसका कुछ खास हल नहीं निकल पाया। इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी जिसमें मेमोरेंडम तैयार करने की बात पर सहमति बनी थी। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि यूक्रेन इस प्रस्ताव का क्या जवाब देता है।

Share:

  • PBKS vs RCB Qualifier 1- पंजाब या बेंगलुरु, कौन जीतेगा आज का मैच? हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी; जानें

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । पंजाब किंग्स (Punjab Kings)वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) IPL 2025 का पहला क्वालीफायर आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम(Mullanpur Stadium) में खेला जाना है। इस मैच के जरिए हमें आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। पंजाब और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved